logo

सृजन आई हॉस्पिटल में 1 अप्रैल से 7 अप्रैल तक अंधता निवारण सप्ताह मनाया गया।

संवाददाता- अजय पटेल
महाराजगंज...
बी०एन० वर्मा वरिष्ठ नेत्र सर्जन के नेतृत्व में अस्पताल ने नेत्र स्वास्थ्य और नियमित जांच के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों और गतिविधियों का आयोजन किया गया इस दौरान सृजन आई हॉस्पिटल महराजगंज में 200 मरीजो का नेत्र परीक्षण एवं 70 मरीजों की मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया। डॉ० वर्मा ने अंधेपन को रोकने के लिए नेत्र रोगों का शीघ्र पता लगाने और उपचार के महत्व पर जोर दिया। सप्ताह भर चलने वाली इस पहल का उद्देश्य समुदाय को दृष्टि हानि के सामान्य कारणों और आंखों के अच्छे स्वास्थ्य को बनाए रखने के बारे में शिक्षित करना है। मरीजों को आंखों की जांच कराने और किसी भी लक्षण का अनुभव होने पर चिकित्सा सहायता लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया। कुल मिलाकर, अंधापन निवारण सप्ताह हमारी आँखों की देखभाल करने और दृष्टि के हमारे अनमोल उपहार को संरक्षित करने का संदेश फैलाने में एक बड़ी सफलता थी।

27
2871 views